अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने मे इंटेरेस्ट है, या फिर आपको आपकी खुद की वेबसाइट बनाना हे तो, में आपको बताऊंगा की फ्री वेबसाइट कैसे बनाते हे। वेबसाइट बनाना बहोत आसान है। आपको चाहिए एक Gmail Account।
अगर आप इंटरनेट पर पहली बार वेबसाइट बना रहे है, और आपको फ्री मे ब्लॉग या वेबसाइट बनानी है तो बलॉगर से बडिया कोई और प्लॅटफॉर्म नही है। इसके वजह ये हो सकती है की Blogger गूगल के द्वारा बनाया गया है। (Blogger me Website (Blog) Kaise Banate Hai)
अगर आप अपना बिज़्नेस ऑनलाइन करना चाहते हो या अपने किसी नोलेज को दुनिया से ऑनलाइन शेर करना चाहते हो तो आप की वेबसाइट होना बहुत ज़रूरी है, ओर आज हम जानेगे की फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है गूगल की मदद से। हम जो वेबसाइट बना रहे है बो blogger.com पर बनेगी। Blogger.com गूगल की ही एक सर्विस है ओर ये बिल्कुल फ्री है। अगर आपकी पहले से ही गूगल या Gmail पर id है तो आपको बलॉगर पर id बनाने की कोई ज़रूरत नही पड़ेगी। तो चलो देखते है की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये। (
How to Make Free Website (Blog) in Hindi

1- आप www.blogger.com पे जाये. और Gmail ID और पासवर्ड से लोगिन करे.

New Blog
2- Login करने के बाद New Blog बटन पर क्लिक करे.


टेम्पलेट पसंद करे
4- उसके बाद अपने ब्लॉग का टेम्पलेट पसंद करे. (Template का मतलब आपके ब्लॉग का डिज़ाइन या थीम होता है. बलॉगर काई सारे टेंपलेट देता है, इनमे से अपनी पसंद का टेंपलेट पसंद करे.)

6- नया आर्टिकल लिखे.
हमारा ब्लॉग तैयार है, लेकिन इसपर कोई पोस्ट नही लिखी हुई है. अपने ब्लॉग उपर नयी पोस्ट डालने के लिए डॅशबोर्ड के left मेनू मे से “New post” पर क्लिक करे.

अब हमें अपनी पोस्ट का Title डालना है. फिर जो भी कुछ आर्टिकल लिखना है उसे textarea मे लिखना है. आर्टिकल लिखने के बाद इस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर डालने के लिए “Publish” पर क्लिक करे.

आप आपका ब्लॉग (वेबसाइट) तैयार है. अगर आपको कोई भी मदद चाहिए तो नीचे दिए गये कॉमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करे
अगर आप को अभी भी कोई प्रोब्लेम आरही हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे ओर इसे ओर लोगो के साथ भी जरूर से शेयर करे
No comments:
Write comment