Blog Me Alexa Ranking Widget Kaise Add Kare
दोस्तों Alexa Rank amazon कम्पनी ने बनाया है. Blogger के लिए Alexa Rank बहुत ज़रूरी है,क्यूंकी Alexa Rank, SEO के लिए भी इंपॉर्टेंट होता है. गूगल की सर्च पॉलिसी टाइम टू टाइम चेंज होती रहती है इस लिए alexa rank बहुत ज़रूरी है.अगर आपकी alexa rank बहुत अची हुई तो स्पॉन्सर्ड ओर affiliated marketing आपसे खुद कॉंटॅक्ट करेंगे ओर इससे आपके ब्लॉग की earning भी बढ़ेगी.
वेबसाइट पर कितने विज़िटर आ रहे है वो हम अपनी साइट के लिए तो Google Analytics की मदद से पता कर सकते है पर अगर हमे किसी दूसरे की साइट के बारे मे ये जानना हो तो हम नही जान सकते पर Alexa Rank ओर उसके डेटा से हम अंदाज़ा ज़रूर लगा सकते है की साइट पर कितनी ट्राफिक होगी ओर वो साइट कितनी पॉपुलर है. Alexa Blog के ट्राफिक कहाँ से आरहा है, Daily विजिटर कितना है , आपके ब्लॉग का backlinks कितना है , आपके blog कौन कौन सा देश में ज्यादा विजिट करते है वह सारे माहिती Alexa में दिखाते है.
Alexa rank पर हम साइट के उन सभी फ्यूचर का भी पता कर सकते है. जो गूगल analytics नही दिखता है. अगर आप अपनी साइट का फ्यूचर देखना चाहते है तो आप alexa rank यूज़ कर सकते है. इससे हमे ब्लॉगिंग करने मे बहुत हेल्प मिलती है. आप अपनी साइट की ट्रॅफिक बढ़ने के लिए भी अलेक्शा रंक उसे कर सकते है.
Alexa Rank Kya Hai (What is Alexa Rank in Hindi)
अलेक्शा रॅंक एक ऐसी सर्विस है जिस पर हम अपनी साइट्स की ट्राफिक रॅंकिंग पता कर सकते है. इसे amazon.com कंपनी के द्वारा 1996 मे स्टार्ट किया गया था. अलेक्शा रंक का मतलब होता है की हमारी साइट दुनिया मे कोनसे नम्बर पर है ओर कंट्री मे कोन से नम्बर पर है. अलेक्शा एक वेबसाइट है, जो इंटरनेट की हर वेबसाइट को उसकी popularty के हिसाब से रॅंक देती है.
साइट को अलेक्शा मे वेरिफाइ कैसे करे (Apni Site ko Alexa me Verify Kaise Kare)
दोस्तों अगर अपनी साइट को अलेक्शा से वेरिफाइ नही करते तो भी साइट की रॅंक दो दिखता है, पर अगर हम अपनी साइट को वेरिफाइ कर देते है तो जो डेटा है वो थोडा सही आ जाता है जिससे हमारी साइट की रॅंक मे भी फ़ायदा होता है. अगर आपकी साइट की अच्छी रॅंकिंग है तो इस रॅंकिंग विड्जेट को साइट मे add कीजिए. आपको इससे ओर ज़्यादा pageviews मिलेंगे और फायदा भी होगा. तो दोस्तों Alexa में अपनी साईट वेरीफाई करने की प्रोसेस मे हमे जो हमारी साइट है उसमे एक कोड add करना पड़ेगा अलेक्शा का जिससे ये वेरिफाइ हो जाएगा की वो साइट हमारी है.
Step 1: सबसे पहले अपनी वेबसाइट को Claim करना है.
Claim Site Now
Step 2: अब वहा पे एक पेज ओपन होगा उसमे आप अपनी साईट या ब्लॉग का URL डाले और फिर Continue की बटन पर क्लिक करे.
Step 3: फिर हमे Alexa मे अकाउंट बनाना है.
Step 4: अगर आपका Alexa में अकाउंट नही है तो पहले बना दो या फिर email id और password से लॉग इन करो.
Step 5: फिर अपनी साइट मे कोड add करके verify करना है इस लिए वहा Second ऑप्शन सिलेक्ट करे.
Step 6: दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो एक कोड आ जाएगा जिसको हमे अपनी साइट या ब्लॉग मे add करना है.
Step 7: पहले आप उस कोड को कॉपी करे. फिर उसको अपनी साईट में Template में <head> के बाद add करे. (कोड कैसे add करे उसके बारे में निचे लिख रहा हु)
Step 8: कोड डालने के बाद Verify my ID पर क्लिक करे. फिर आपकी साईट verify हो जाएगी.
ब्लोगर में ये कोड कैसे डाले (Blogger me Verification Code Kaise Add Kare)
Step 2: अब उसमे <head> कोड सर्च करे.
Step 3: <head> के निचे Alexa verify का कोड डाले.
Step 4: फिर Save Template करे.
अब आपने Alexa मे अपनी साइट वेरिफाइ हो चुकी है. अगर आप अपनी साइट मे widget add करना चाहते है तो उसके बारे में भी हम जानेगे तो alexa विजेट add करने के लिए आप मुझे फॉलो कीजिये.
Blog me Alexa Widget Kaise Add Kare (Add Alexa Rank Widget Blogger in Hindi)
दोस्तों Alexa Rank ऐड करने के लिए हमे एक HTML का कोड है वो add करना है. यहाँ में आपको अलग अलग 6 प्रकार के Alexa विजेट के कोड दे रहा हु उसमे से किसी एक पसंद करना है.
Alexa Widget 1:
<a href="http://www.alexa.com/siteinfo/lookhelper"><script type="text/javascript" src="http://xslt.alexa.com/site_stats/js/s/a?url=hindigenius.blogspot.com"></script></a>
Alexa Widget 2:
<a href="http://www.alexa.com/siteinfo/lookhelper.com"><script type="text/javascript" src="http://xslt.alexa.com/site_stats/js/s/b?url=hindigenius.blogspot.com"></script></a>
Alexa Widget 3:
<a href="http://www.alexa.com/siteinfo/lookhelper.com"><script type="text/javascript" src="http://xslt.alexa.com/site_stats/js/t/a?url=hindigenius.blogspot.com"></script></a>
Alexa Widget 4:
<a href="http://www.alexa.com/siteinfo/lookhelper.com"><script type="text/javascript" src="http://xslt.alexa.com/site_stats/js/t/c?url=hindigenius.blogspot.com></script></a>
Alexa Widget 5:
<a href="http://www.alexa.com/siteinfo/lookhelper.com"><script type="text/javascript" src="http://xslt.alexa.com/site_stats/js/s/c?url=hindigenius.blogspot.com"></script></a>
Alexa Widget 6:
<a href="http://www.alexa.com/siteinfo/lookhelper.com"><script type="text/javascript" src="http://xslt.alexa.com/site_stats/js/t/b?url=hindigenius.blogspot.com"></script></a>
दोस्तों उपर दिए गये कोड में से किसी एक विजेट पसंद करके आप उसे अपने ब्लॉग में रखने के लिए निचे स्टेप में मुझे फॉलो कीजिये. दोस्तों उपर जीतने भी कोड है उसमे अपनी साइट का URL एडिट करना ना भूले. Example: lookhelper.com है वहा पर अपनी साईट या ब्लॉग का नाम लिख देना.
Step 1: सबसे पहले आप Blogger पर जाये.
Step 2: उसमे आप Layout > Add Gadget पे क्लिक करे.
Step 3: अब उसमे HTML/JavaScript सिलेक्ट करे.
Step 4: अब उसमे उपर दिए अपनी पसंद का alexa विजेट कॉड कॉपी करके HTML/JavaScript में पेस्ट कीजिये.
Step 5: अब उसको Save कीजिये.
दोस्तों ये विजेट आपके ब्लॉग के सभी विज़िट को काउंट करता है, अगर अपने भी अपने ब्लॉग पे विज़िट किया है तो अलेक्शा उसे भी काउंट करेगा ओर आपके ब्लॉग की अलेक्शा रॅंकिंग ईज़िली इनक्रीस होगा. दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप शेयर करना न भूले. और इस पोस्ट में आपको कुछ समज में न आया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे.
No comments:
Write comment