Thursday, November 28, 2019

Blogger Me Latest Posts News Ticker Kaise Lagaye

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तों आज में आपको इस पोस्ट में ये बताने वाला हु की ब्लोगर में पोस्ट के न्यूज़ के टिकर कैसे लगाये, आप सबने देखा होगा की कई ब्लॉग के मेनू बार के निचे आटोमेटिक पोस्ट दिखाई देती है और वो न्यूज़ की तरह ही दिखाई देती है. मतलब की आपके ब्लॉग के पोस्ट का टाइटल दीखता है उसी तरह ये विजेट एक न्यूज़ लाइन की तरह काम करता है.


इस विजेट की मदद से हम हमारी लेटेस्ट पोस्ट दिखा सकते है और इसे ब्लॉग पे लगाना भी आसान है. पहले ये न्यूज़ विजेट गूगल ब्लॉगर के लिए उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब इस विजेट को आप आसानी से लगा सकते हो. मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण विजेट है क्युकी ये आपके ब्लॉग की ट्राफिक बढाने में भी उपयोगी है, इस विजेट में पोस्ट आटोमेटिक अपडेट होती है और सभी विजिटर उसे आसानी से देख सकते है. तो दोस्तों चलो जानते है की ये लेटेस्ट पोस्ट न्यूज़ स्टीकर अपने ब्लॉग में कैसे लगाये. Blogger Me Latest Posts News Ticker Kaise Lagaye

[caption id="attachment_1385" align="aligncenter" width="382"]How to add latest post news ticker in blogger How to add latest post news ticker widget[/caption]

Blogger Me Latest Posts Sticker Kaise Add Kare


Step 1: सबसे पहले आप ब्लोगर पे लॉग इन हो जाये.

Step 2: फिर आप "Template >> Edit HTML" पे क्लीक करे.
Latest Posts News Ticker Kaise Lagaye Blogger Me

Step 3: अब उसमे आप <div id='content-wrapper'> सर्च करे.
Blogger me Latest Posts Ticker Kaise Lagaye

Step 4: अब ये कोड को कॉपी करके <div id='content-wrapper'> के उपर पेस्ट करे

[su_note note_color="#FFFF66" text_color="#333333" radius="3" class=""]<div style="width:100%;height:20px;position:relative;">
<script type="text/javascript">
var blog_url = "http://lookhelper.online";
var latest_post = 10;
var scrolling_speed = "8";
var close_button = false;
var info_text = true;
</script>
<script src="http://googledrive.com/host/0B6kWnvT5u_K7LVYyV0RSdUNkYXM"></script>
</div>
<br />
<br />
<div style='clear:both;'/>[/su_note]

Step 5: अब आपको इस कोड में थोडा अपने हिसाब से बदलना होगा जो में आपको निचे बता रहा हु.

• http://lookhelper.online की जगह आप अपने ब्लॉग का URL डाले.

• var latest_post: स्टीकर में आपको जितनी पोस्ट दिखानी है उतनी वैल्यू डे सकते हो.

• var scrolling_speed: scroll की स्पीड ज्यादा या कम कर सकते है.

Step 6: अब आप Save Template पे क्लिक कीजिये.
दोस्तों अब हो गया आपका पोस्ट स्टीकर लगाने का काम. अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है या तो कोई दिक्कत है तो आप हमे कमेंट करके हम आपकी तुरंत मदद करेंगे. Blogger Me Latest Posts News Ticker Kaise Lagaye


No comments:
Write comment