क्रिसमस का त्यौहार आते ही सबसे पहले सांता की याद आती है, गोलमटोल सांता, ढ़ेर सारे गिफ्ट लेकर आता है और हम सबको खुश कर देता है। तो में आपको अपने ब्लॉग में सांता क्लॉस का विजेट एड कैसे करे वो बताने जा रहा हु. आप इस विड्जेट को अपने साइट मे add करके Xmas Wish करने के साथ इंप्रेस भी कर सकते हो, ओर अगर कोई सांता पर क्लिक करेगा तो आपके Twitter अकाउंट पर चला जाएगा जहा वो आपको ट्विट्टर पर फोलो भी कार सकते है. ये जो Santa Clous है इनकी एक ओर खास बात ये है की अगर हम पेज को स्क्रोल कर देते है तो वो ऊड कर वहा आ जाते है. तो चलो दोस्तों में आपको ये विजेट कैसे जोड़े ये बताता हु आप मेरे स्टेप को फॉलो करे.
[lwptoc]
Xmas पर ब्लॉग मे उड़ते हुए सांता क्लॉस विजेट जोड़े:-
Step:1 सबसे पहले मे आपको 2 अलग अलग प्रकार के widget है उसमे से पहले अपनी पसंदीदा widget चुने.
Santa Claus Widget 1:
[su_highlight background="#f4ff3d"]<script type="text/javascript" src="https://googledrive.com/host/0B6kWnvT5u_K7a3FYNzU4RkJKeFk"></script>
var twitterAccount = "lookhelper";
var tweetThisText = "Lookhelper @ – http://bloggingworld.tech/";
tripleflapInit();
</script>
<noscript><span style="font-size:11px;">Udte Huee Santa Claus Widget By <a href="Your website Link"> Bloggingworld </a></span></noscript>
[/su_highlight]
Step:2 फिर आप Blogger > Layout > Add a Gadget में जाये.
Step:3 अब उसमे HTML/Javascript सिलेक्ट कीजिये.
Step:4 अब आप उपर दिए हुए सांता widget में से कोई एक widget का कोड कॉपी करे.
Step:5 और उसको HTML/Javascript में पेस्ट कीजिये.
Step:6 अब उसमे मैंने जो कोड Red किये है वहा पे अपना ट्विटर अकाउंट का UserName लिख दो. जो
Step:7 और जो Blue कलर के कोड है उसे अपने हिसाब से बदल दे.
Step:8 अब आप उसे Save करदे.
दोस्तों अब आपके ब्लॉग में उड़ते हुए सांता क्लॉज विजेट लग चूका है अगर आपको इस पोस्ट ( How To Add beautiful Santa Clous Widget In Blogger) में कोई प्रॉब्लम है या फिर कोई दिक्कत आ रही है तो आप मुझे कमेंट करके जरुर बताना हम आपकी मदद करेगे.
No comments:
Write comment