Friday, June 19, 2020

Blogger Me Labels kaise Use Kare

By:   Last Updated: in: ,

ब्लोगर मे Lables कैसे यूज़ करे 

ब्लॉग मे केटेगरी बहुत ज़रूरी है. हम labels की मदद से ब्लॉग मे categories यूज़ कर सकते है. लेबल्स हमे ब्लॉग की हर पोस्ट मे एड करनी होती है. ब्लॉग को बनाने के बाद हम उसपे अपने आर्टिकल डालते है, पर हम जो आर्टिकल ब्लॉग पर डालते है बो अलग-अलग केटेगरी के होते है. ब्लॉग मे बहुत आसान है हर आर्टिकल को अलग-अलग करना उसकी categories के मुताबिक, इस पोस्ट मे हम वो ही सीखेगे. Blogger मे हम अपने ब्लॉग के पोस्ट को लेबल के ज़रिए अरेंज कर सकते है. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से नॅविगेट करना ज़रूरी है.लेबल ओर केटेगरीस मे पोस्ट रख कर आप अपने ब्लॉग को अच्छे से नॅविगेट कर सकते है.

How to Use Labels Blogger in Hindi


blog post me label kaise use karte hai

लेबल्स क्या है (Blogger Me Labels Kya hai)


लेबल के ज़रिए हम आसानी से अपनी पोस्ट को केटेगरी मे tips वगेरा डालते हो, तो जब आप कोई पोस्ट लिख रहे हो  तो उसमे क्या है उसका लेबल जोड़कर उसको उसकी केटेगरी मे सेट कर सकते हो.

 क्यू ज़रूरी है लेबल्स और केटेगरीस ? (Kyu Jaruri Hai Labels Aur Categories)


पोस्ट के सभी आर्टिकल्स को अलग हिस्सो मे बाँट सकते है. विज़िटर अपने काम का आर्टिकल/ पोस्ट आसानी से खोज लेता है. SEO (Bounce rate) के लिए भी ये हमे उपयोगी बनता है. अलग अलग केटेगरीस मे हमने कितनी पोस्ट डाली वो भी जान सकते है. ब्लॉग के मेन्यूबार  बनाने के लिए लेबल्स की लिंक का इस्तेमाल कर सकते है.


लेबल्स का फायदा (Blogger Labels Ka Fayda)


लेबल्स की मदद से हमारे ब्लॉग कोई भी अच्छी तरह से यूज़ कर पाएगा. लेबल की मदद से जिस केटेगरी की पोस्ट उसको पड़ना होगी वो आसानी से पढ़ पाएगा. इस का एक ओर फ़ायदा है वो ये की अगर कोई विज़िटर आपके ब्लॉग पर आता है ओर उसको जो चाहिए वो उसको मिल जाता है तो बो आगे भी आपके ब्लॉग पर आता रहेगा. 

ब्लॉग की पोस्ट मे लेबल कैसे लगाते है? (Blog Ki Post Me Label Kaise Lagaye)


- आप अपने ब्लॉग पर new post लिखते हो तो राइट साइड मे पोस्ट सेट्टिंग्स के नीचे Labels पर क्लिक करे.

All Blog Tips

- आप किस टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट लिख रहे है या वो लिखे. जैसे blog tips, facebook tips etc.. और हर लेबल के बाद (,) ज़रूर लगाए.

- जो लेबल पहले से आपने यूज़ की है दूसरी पोस्ट मे वो आपको नीचे दिखेगी. आप उनपर क्लिक करके अपनी पोस्ट मे जोड़ सकते हो.

ब्लॉग मे हम कितने भी लेबल यूज़ कर सकते है, बस यूज़ करते समय ये ध्यान रखे की उन लेबल का कोई मतलब हो. अगर आप फालतू के लेबल यूज़ करोगे ब्लॉग मे तो इससे आपके ब्लॉग के विज़िटर को दिक्कत होगी, अब मूज़े ये बताने की कोई ज़रूरत नही की अगर अपने ब्लॉग के विज़िटर को ब्लॉग को चलाने मे अगर दिक्कत होती है तो बो दुबारा आएगा की नही. ब्लॉग की हम एक पोस्ट मे 20 लेबल तक जोड़ सकते है, पर मे आपसे कहुगा की आप जितना हो सके उतने कम लेबल यूज़ करे.


ब्लॉग मे लेबल Widget कैसे ऐड करे? (Blog Me Label Widget Kaise Add Kare)


आपके पोस्ट मे लेबल add करने के बाद लेबल्स हर पोस्ट के नीचे उपर शो होगी. मगर इसमे सिर्फ़ उस पोस्ट वाली लेबल्स हो शो होती है. सो सभी लेबल्स को एक जगह दिखाने के लिए आपको ब्लॉग मे label widget यूज़ करना पड़ेगा. में आपको स्टेप बाइ स्टेप बताता हू कैसे blogger मे पोस्ट के लिए लेबल गॅडजेट यूज़ करते है.

Step 1- Blogger.com पे जाए.

Step 2- फिर Layout पे क्लिक करे.
Important Blogging Tips

Step 3- अब "Add a widget" का लिंक होगा उसपे क्लिक करे.

Blogger SEO Tips And Tricks

Step 4- अब एक Popup विंडोस खुलेगी उसमे Labels पर क्लिक करे.

computer trick and tips in hindi

Step 5- अब एक ओर विंडोस खुलेगी.

blogger tips and tricks widget

Step 6- फिर अपने ब्लॉग के अनुसार सेट्टिंग्स करके Save कर दे.

अब आपका Labels तैयार हो गया है. अपना ब्लॉग ओपन कर के देख ले. लेबल्स के नाम पे क्लिक करने से इस लेबल्स के जीतने भी पोस्ट आपने डाले है वो सभी एकसाथ दिखाई देंगे. अड्रेस बार मे उसका लिंक दिखाई देगा. आपका ये काम तो हो गया. आशा रखता हू अपने सफलता से लेबल्स बनके Add कर दिए होंगे .फिर भी आपको कोई मुश्किल या कोई सवाल होता है तो हमे कॉमेंट मे लिख दीजिएगा. आप मूज़े बताइए आपको ये जानकारी कैसे लगी ओर अगर आप ओर कुछ भी जानना चाहते हो लेबल या फिर इंटरनेट से रिलेटेड कोई भी जानकारी तो कॉमेंट करके मूज़े बताइए.

No comments:
Write comment