Friday, June 19, 2020

SEO Ke Liye Meta Tags Ko Blogger Me Kaise Add Karte Hai

By:   Last Updated: in: ,

Meta Tags ko blogger me kaise add kare

EO Ke Liye Meta Tags Ko Blogger Me Kaise Add Karte Hai. Blogger पर बनाया ब्लॉग SEO फ्रेंड्ली होता है. लेकिन कुछ स्टेप हमे खुद कंप्लीट करने पड़ते है. जैसे ब्लॉग की कोन सी जानकारी गूगल सर्च एंजिन मे दिखानी है ओर कौनसी सर्च एंजिन से छिपानि है. इसके अलावा ओर भी कई ओप्सन है जिनके बारे मे में पहले ही बता चुका हू. आज में आपको फाइनल Meta Tags के बारे मे बता रहा हू. हमारे ब्लॉग को सर्च मे लाने का Meta Tags बहुत ही ज़रूरी है, क्यू की इसी की मदद से हम सर्च एंजिन्स को बताते है की हमारे ब्लॉग पे क्या है ताकि जब कोई सर्च करे तो हमारा ब्लॉग भी सर्च मे आए. Meta Tags की मदद से हम Google को इन चीज़ो के बारे मे बताते है ब्लॉग किस बारे मे है, ब्लॉग मे है क्या, ब्लॉग के Author का नाम, Country, Language ओर हम उसको बताते है की बो हमारे किन किन चीज़ो को सर्च मे लाए.

 हम अपने ब्लॉग या साइट को सर्च एंजिन्स मे सर्च मे लाने के लिए ऐड करते है अगर आप अपने साइट या ब्लॉग blogger पर बनाए है तो आपको इस कोड को अपने ब्लॉग मे डालना बहुत ज़रूरी है और अभी तक आपने अपने साइट के लिए meta tags को add नही किया है तो सर्च एंजिन को आपकी साइट को समझने मे परेसानी होगी और उसके बाद आपके साइट पर ट्रॅफिक भी बहुत कम आएगा meta tags मे फाइव option आपसे पूछेगा जिसमे आपको सही सही फिल करना है में आपको पूरा विस्तार से बता रहा हू ध्यान पूर्वक पढ़े. Meta Tag को अपने ब्लॉग मे जोड़ना बहुत ही सरल है बस आपको करना ये है की एक कोड है, सिर्फ़ वो आपको अपने ब्लॉग के टेंपलेट मे add करना है. कोड मे क्या होता है ओर उसको कैसे बनाते है चलिए जानते है SEO Ke Liye Meta Tags Ko Blogger Me Kaise Add Karte Hai.



Meta Tags कोड क्या है? (Meta Tags Me Kya Hota Hai?)


Meta tags कोड मे हमारे ब्लॉग की डिस्क्रिप्षन, टाइटल, कीवर्ड, लॅंग्वेज, ऑथर ओर कंट्री की जानकारी के कोड होते है. जिससे सर्च एंजिन को इनके बारे मे पता करने मे आसानी होती है. जैसे आप गूगल सर्च एंजिन मे हमारे ब्लॉग का name, url कुछ भी सर्च करोगे तो सर्च एंजिन ऐसा रिज़ल्ट शो करेगा. SEO Ke Liye Meta Tags Ko Blogger Me Kaise Add Karte Hai


Meta Tags कोड कैसे बनाते है? (Meta Tags Code Kaise Banate Hai?)


meta tags कोड कैसे बनाते है. इसके बारे मे में आपको डीटेल्स सेबता देता हू जिससे आपको meta tags बनाने मे कोई प्राब्लम ना हो.

Description:

 इसमे आपको अपने ब्लॉग के बारे मे लिखना है. ब्लॉग के बारे मे ऐसे  शब्द लिखे की जिसे पड़ने से ही पता चल जाए की आप इस ब्लॉग पर किसकी जानकारी शेर करते हो. याद रहे description 160 शब्दो से ज़्यादा नही होना चाहिए. SEO Ke Liye Meta Tags Ko Blogger Me Kaise Add Karte Hai

Keywords: 

कीवर्ड से तो आप समज ही गये होगे इसका क्या मतलब है, ओर आपको कीवर्ड मे वो शब्द जोड़ना है जो आपके ब्लॉग मे मैं टॉपिक है. जैसे मेरे इस ब्लॉग के कुछ इस तरह है, Blogger tips, Hindi tips, Social Network, Internet Tips etc

Author: 

author मे ब्लॉग आडमिन यानी अपना नेम लिखना है. इससे गूगल को आसानी से पता चल जाएगा की इस ब्लॉग को किसने बनाया है ओर कॉन इसे मॅनेज करता है. कॉन पोस्ट शेर करता है.

Language: 

इसमे आपको अपने ब्लॉग की भाषा लिखनी है. आपका हिन्दी ब्लॉग है तो हिन्दी ओर इंग्लीश ब्लॉग है तो इंग्लीश लिखना है. SEO Ke Liye Meta Tags Ko Blogger Me Kaise Add Karte Hai

Country:

 यहा पर आपको अपने country का नाम लिखना है. आप इंडिया से हो तो India भरना है.

Robot:

 रोबोट यानी आपके ब्लॉग की कोन सी जानकारी सर्च एंजिन मे दिखानी है ओर कोन सी छुपानी है. मेरे हिसाब से इस पर ऑल ही रहने दो. क्यूकी हम ब्लॉग की सभी जानकारी गूगल सर्च एंजिन मे लाना चाहते है.

सबसे पहले आप निचे दिए गये Meta tag कोड को बनाये.

<b:if cond='data:blog.url == data:blog.homepageUrl'>
<META NAME="Description" CONTENT="Your Description" />
</b:if>
<META NAME="Keywords" CONTENT="Your Keywords" />
<META NAME="Author" CONTENT="Apka name" />
<META NAME="language" CONTENT="Bhasha Likhe" />
<META NAME="Country" CONTENT="Your Country" />
<META NAME="Robots" CONTENT="All" />

सभी ब्लू कलर वाले नाम में अपने ब्लॉग की डिटेल भरिये. फिर निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे.

Meta Tag को ब्लोगर में कैसे जोड़ते है (How to Add Meta Tag In Blogger)


Step 1- पहले आप ब्लोगर पर जाये.

Step 2- फिर आप Template में Edit HTML पर क्लिक करे.

Online Earning

Step 3- अब आपको <head> कोड को सर्च करना हे उसके लिए अपना कीबोर्ड मे  Ctrl+F दबाए.
Meta tags Ko Kaise banaye

Step 4- हमने जो meta tags कोड बनाया हे उसे कॉपी करके <head> कोड के नीचे डालना हे.

Blogging Tips in Hindi

Step 5- फिर template Save करदे.

दोस्तों अब आपके ब्लॉग में Meta Tag लग चूका है. अगर आपको पोस्ट में कुछ प्रॉब्लम है तो आप कमेंट के जरिये पूछ शकते है. ये पोस्ट आपको कैसे लगी ये हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताना.

No comments:
Write comment