ब्लॉग का टाइटल, डिस्क्रिप्शन और एड्रेस कैसे चेंज करे
बहुत लोग अपना ब्लॉग बनाने के बाद मे उसमे कुछ पोस्ट भी डालते है लेकिन कुछ दिन के बाद उनको लगता है की मेरे ब्लॉग का एड्रेस ये नही यह होना चाहिए तो ज्यादा ट्राफिक मिल सकती है एसी बात को ध्यान मे रख के मैने यह पोस्ट डाली है की जिन लोगो को यह नोलेज नही है की कैसे हम ब्लॉग का टाइटल डिस्क्रीप्सन और एड्रेस कैसे चेंज करते है तो आज इस पोस्ट को पढ़ कर जानकरी ले सकते है की कैसे हम अपने ब्लॉग का टाइटल डिस्क्रीप्सन और एड्रेस चेंज करते है. तो दोस्तों आज हम ये जानने वाले है की ब्लॉगर पर टाइटल और डिस्क्रीप्सन कैसे बदले तो आप निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे. Blogger Ka Title, Description Or Address Kaise Change Kare
Blogger me Title Kaise Badle
Step 2- फिर आप Setting>Basic में जाये.
Step 3- टाइटल बदलने के लिये आप टाइटल के सामने Edit में क्लिक करे. और आप अपने ब्लॉग का टाइटल बदल सकते है.
Blogger me Address Kaise Badle
Step 1- Blogger > Setting > Basic में जाये.
Step 2- Blog Address के सामने Edit पे क्लिक करके आप Address बदल सकते है.
दोस्तों हो गया आपका Title, Description or Address अब किसी भी स्टेप मे प्रोब्लेम आ रही है तो मुझको तुरंत कॉमेंट करे और यह पोस्ट पसंद आई तो इसको शेर ज़रूर करे.और फ़ेसबुक पर मेरा या फिर साइड मे मेरा फ़ेसबुक लाइक पेज लगा हुवा है उसको ज़रूर लाइक करे. Blogger Ka Title, Description Or Address Kaise Change Kare.
No comments:
Write comment