ब्लोगर पर फ़ेसबुक लाइक बॉक्स कैसे लगाये
फ़ेसबुक को आप जानते ना हो ऐसा तो हो ही नही सकता। फ़ेसबुक वो है जो अपने दोस्तो के साथ हम स्टेटस , फोटोस शेर कर सकते है, ऑनलाइन चॅट कर सकते है। अगर आपने ब्लॉग-वेबसाइट बनाई है तो इसकी लिंक शेर करके ब्लॉग की ट्रॅफिक भी बढ़ाते होंगे। फ़ेसबुक का लाइक बॉक्स बहुत ही ज़रूरी है हर ब्लॉग के लिए, अगर आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करना चाहते है तो आप फ़ेसबुक की मदद से कर सकते है, फ़ेसबुक पेज के ज़रिए। फ़ेसबुक के लाइक बॉक्स से होता ये है की जब कोई विज़िटर आपके ब्लॉग पर आता है ओर उसको आपका ब्लॉग पसंद आता है तो बो डाइरेक्ट आपके फ़ेसबुक के पेज को लाइक करके आपका फॅन बन जाता है, फिर जब भी आप कोई नई पोस्ट करते हो तो उसको फ़ेसबुक पर पता चल जाता है Blogger Mai Facebook Like Box Kaise Lagaye
ब्लॉग या साइट मे लाइक बॉक्स होना ज़रूरी है। कोई फ्रेंड फ़ेसबुक से हमारे साथ जुड़ना चाहता है तो लाइक बॉक्स मे इसे एक क्लिक ही करनी पड़ती है। और वो हमारी सभी फ़ेसबुक अपडेट्स पाने लगते है। ब्लॉग वेबसाइट का ट्रॅफिक बढ़ने लगता है। अगर आप भी फ़ेसबुक पेज का लाइक बॉक्स अपने ब्लॉग वेबसाइट मे लगाना चाहते है तो इस टिप्स को फॉलो करे। आपके पास फ़ेसबुक पेज बनाया हुआ ज़रूरी है। और उसे अपने ब्लॉग में लगाना भी बहुत आसान है Blogger Mai Facebook Like Box Kaise Lagaye
Facebook Like Box ko Blog Par Kaise Add Kare
Step 2- फिर आप "Layout" पर क्लिक करे.
Step 3- अब आप "Add a Gadget" पर क्लिक करे.
Step 4- फिर आप HTML/JavaScript पे क्लिक कीजिये.
Step 5- अब आप निचे दिए गये HTML Code कॉपी कीजिये.'
<center><iframe style="border: none; overflow: hidden; height: 150px;" src="//www.facebook.com/plugins/likebox.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Flookhelper&width&height=180&colorscheme=light&show_faces=true&header=false&stream=false&show_border=false&appId=299013060234545" width="300" height="150" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></center>
Step 6- अब lookhelper जगह अपना फेसबुक यूजर नाम लिखो.
Ex: www.facebook.com/lookhelper
Step 7- अब उपर दिए गये कोड को कॉपी करो और उसे HTML/JavaScript बोक्स में डालो.
Step 8- फिर Save बटन पर क्लिक करे.
अब आपके ब्लॉग पर फेसबुक लाइक बोक्स लग चूका है. अगर कोई प्रोब्लेम है तो हमें कमेंट के जरिये बता सकते है हम आपकी जरुर मदद करेंगे Blogger Mai Facebook Like Box Kaise Lagaye
No comments:
Write comment